KrutiDev to Unicode
इस online tool की मदद से कृतिदेव को यूनिकोड, यूनिकोड को कृतिदेव फॉण्ट में बदल सकते है। और फॉण्ट को convert करने के लिए दिए गए up and down arrow पर click करके बड़ी ही आसानी से फॉण्ट को convert कर सकते है।
यूनिकोड (Unicode)
यूनिकोड (Unicode) प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष कोड प्रदान करता है, जो आपके द्वारा कीबोर्ड से टाइप किये जाते है, इन्टरनेट पर जो आप हिन्दी में लिखा हुआ देखते हो वह सब यूनिकोड भाषा में ही लिखा जाते हैं। इसका लाभ यह रहता है कि चाहे किसी भी सॉफ्टवेयर में या किसी भी भाषा में यूनिकोड का प्रयोग किया जा सकता है।
कृतिदेव फॉण्ट (Krutidev Font)
कृतिदेव (Krutidev) एक हिंदी फॉण्ट है। यह फॉण्ट पुरे भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला फॉण्ट है। इस फ़ॉन्ट का उपयोग सरकरी जॉब की हिंदी टाइपिंग परीक्षाओं में भी किया जाता है।